मृतक के परिवार को 25 लाख व नौकरी की मांग
हाथरसः जन सामना संवाददाता। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी की एक बैठक सदर हाजी रिजवान अहमद सदारत में हुई जिसमें काफी मुस्लिम समाज के लोग मौजूद हुए और खंदारी गढी में हुई घटना पर शोक व्यक्त करते हुए भारी निन्दा की गई।
बैठक में कहा कि अमित गौतम की हत्या से शहर का माहौल खराब करने की कुछ लोगों ने कोशिश की लेकिन जाटव समाज के लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए भाईचारा व अमन, चैन कायम किया और पुलिस प्रशासन का भी बहुत बडा सहयोग रहा। कमेटी की तरफ से शासन व प्रशासन से मांग करते हैं कि अमित जाटव के हत्यारों को शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाये और निर्दोषों को न फंसाया जाये तथा मृतक की पत्नी को 25 लाख रूपये व एक बच्चे को नौकरी शासन से दिलायी जाये।
बैठक में कुर्वान अली शहजादा, मौ. अकबर, हाजी कमर अहमद, हाजी यूसूफ पहलवान, चमन खां, डा. रहीस अहमद, शकील अहमद, जाहिद मास्टर, मौ. चांद, मुवीन खां, वावर खां, मौ. आवाद, यासीन खां टेलर्स, इलियास गाजी, सरफराज खान, मुस्तकीम, सहीद सभासद, मुकीम, पम्मी, आविद, अब्दुल वाहिद, नेताजी गुलशेर, विलाल अहमद आदि मौजूद थे।